Ramgarh Water Crisis CEO Urged to Connect Phase 1 and Phase 2 Water Supply छावनी परिषद सीईओ से मिले सांसद प्रतिनिधि, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh Water Crisis CEO Urged to Connect Phase 1 and Phase 2 Water Supply

छावनी परिषद सीईओ से मिले सांसद प्रतिनिधि

- जल संकट के बारे में दी जानकारी, समाधान के लिए फेज-1 और फेज-2 को जोड़कर पानी सप्लाई का किया आग्रह

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 18 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
छावनी परिषद सीईओ से मिले सांसद प्रतिनिधि

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छावनी परिषद रामगढ़ के निवर्तमान उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह शनिवार को सीईओ से मिले। इस दौरान जलसंकट के बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी दी। छावनी परिषद् रामगढ़ कैंट में भीषण गर्मी के दौरान पानी की घोर किल्लत को देखते हुए फेज 1 और फेज 2 के पानी को जोड़कर सप्लाई करने का आग्रह किया। कहा कि बाजार टांड़ स्थित ऑवर हेड टैंक के टूट जाने के बाद परेशानी और बढ़ गई है। बताया कि रामगढ़ कैंट में पेयजल आपूर्ति सन् 2000 में शुरू की गई थी, उस समय जनसंख्या 60,000 था। यह वर्तमान समय में डेढ़ लाख के करीब है।

छावनी परिषद् की एक और योजना फेज 2 के माध्यम से भी पानी सप्लाई की जा रही है। इस योजना से लगभग 10 लाख लीटर पानी सप्लाई हो सकता है। वर्तमान में यह योजना अधूरी है। शहर में हो रहे पेयजल आपूर्ति (फेज 1) में अगर फेज 2 को जोड़ दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है पहले भी कई बार इस पर मौखिक रूप से संज्ञान में लाने का प्रयास किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।