मंच के डी- कैँप में 86 लोग हुए लाभान्वित
रामगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच ने सुभाष चौक पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 86 लोगों ने मधुमेह, बीपी और वजन की जांच कराई। मंच के सदस्यों ने लोगों को स्वास्थ्य के महत्व और...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से बारह महीने बारह कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय डी-कैंप का आयोजन शनिवार को सुभाष चौक में सुबह 6.30 बजे से आयोजित किया गया। इस कैंप के अंतर्गत निःशुल्क मधुमेह, बीपी और वजन जांच की गई। इसमें अधिकांश लोग मॉर्निंग वॉक करनेवाले थे। शिविर में मारवाड़ी युवा मंच की टीम की ओर से लोगों की जांच की गई। लोगों को बीमारी की जांच के साथ इसके कारण और निवारण पर प्रकाश डाला गया। लोगों को योग से निरोग रहने की सलाह दी गई। शिविर में लगभग 86 लोगों ने अपना बीपी, वजन और ब्लड शुगर जांच कराया।
कार्यक्रम के विषय में मंच के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि इस तरह के कैम्प का आयोजन करना अच्छा विचार है। बेहद पुनीत काम है। इस तरह के छोटे जांच शिविर कई बार लोगों को बड़ी बीमारी से बचा लेते है ,युवा सदस्य इसके लिए बधाई के पात्र है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से धीरज बंसल, आशीष अग्रवाल, श्रिंजय मेवाड़, अभिषेक अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, आशुतोष बेरलिया, रवि अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, संतोष गोकुलका, प्रशांत अग्रवाल आदि की सराहनीय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।