DM Inspects Upper Primary School and Water Life Mission in Bahdar Hathras निरीक्षण में बिना यूनिफार्म पहने मिले डीएम को विद्यार्थी, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsDM Inspects Upper Primary School and Water Life Mission in Bahdar Hathras

निरीक्षण में बिना यूनिफार्म पहने मिले डीएम को विद्यार्थी

Hathras News - फोटो 40 उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ार का किया औचक निरीक्षणनिरीक्षण में बिना यूनिफार्म पहने डीएम को विद्यार्थीनिरीक्षण में बिना यूनिफार्म पहने डीएम को व

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 18 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में बिना यूनिफार्म पहने मिले डीएम को विद्यार्थी

सहपऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ार का किया डीएम ने निरीक्षण हाथरस: डीएम राहुल पांडेय ने उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ार का निरीक्षण कर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को न केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जाए, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जाए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित इंचार्ज प्रधानाचार्य प्रेमवीर सिंह से उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ार में तैनात सहायक अध्यापकों तथा पंजीकृत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी की। जिस पर प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में कुल 03 का स्टाफ है, जिसमें से 01 प्रधानाचार्य तथा 02 सहायक अध्यापिका तैनात हैं।

विद्यालय में कुल 49 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत हैं। जिसमें से 24 छात्राऐं व 25 छात्र हैं। कक्षा-6 में 18, कक्षा-7 में 13 तथा कक्षा-8 में 18 छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 35 छात्र-छात्राए उपस्थित पाये गए। डीएम ने प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ छात्र/छात्राऐं विद्यालय की ड्रेस में उपस्थित नहीं थे। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को विद्यालय आने वाले छात्र/छात्राओं को ड्रेस पहनकर आने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो छात्र/छात्रा ड्रेस पहनकर नहीं आते हैं उनके अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करंे और उनसे बच्चों को विद्यालय में ड्रेस में भेजने को कहें। उन्होंने छात्रों के व्यक्तित्व विकास और अनुशासन पर ध्यान दिये जाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में माता-पिता के बाद अध्यापक की अहम भूमिका होती है। --- जल जीवन मिशन के कार्यों को परखा डीएम राहुल पांडेय ने विकास खंड सहपऊ के ग्राम पंचायत बढ़ार में कार्यदायी संस्था बीजीसीसीपीएल द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, बाउण्ड्रीवाल, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्याे का निरीक्षण किया। अवशेष कार्यों को तत्काल गुणवत्तापूर्णढंग पूर्ण कराने के साथ ही जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 05 गांव सम्मिलित है। लाभांवित जनसंख्या 2765 गृह जल संयोजन की संख्या 474, वितरण प्रणाली की लम्बाई 9668 मी और अवर जलाशय की क्षमता 75 किलो ली0 है। उन्होंने बताया कि टयूबवेल, पम्प हाउस तथा बाउण्ड्रीवाल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 9668 मी0 के सापेक्ष 4312 मी वितरण प्रणाली का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। विकास खण्ड सहपऊ की ग्राम पंचायत बढ़ार में मनरेगा अन्तर्गत राकेश चौधरी के खेत से कान्ता सिंह के खेत तक चाकमार्ग पर मिट्टी कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी करने पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा अन्तर्गत चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य कराय जा रहा है। उन्होंने बताया कि चकमार्ग बढ़ार व सलेमपुर के बीच सम्पर्क मार्ग है इस कार्य को कराने से सलेमपुर जाने में 3 किमी रास्ता बचेगा और सलेमपुर जाने में लगने वाले समय की भी बचत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।