Robbery at Bank Employee s Home Cash and Jewelry Stolen in Hathras बैंक कर्मी के घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण पार कर ले गए बदमाश, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsRobbery at Bank Employee s Home Cash and Jewelry Stolen in Hathras

बैंक कर्मी के घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण पार कर ले गए बदमाश

Hathras News - फोटो- 25- चोरी की घटना के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। फोटो- 25- चोरी की घटना के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। फोटो- 25- चोरी की घटना के बाद घर में

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 18 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
बैंक कर्मी के घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण पार कर ले गए बदमाश

फोटो- 25- चोरी की घटना के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। फोटो- 26- चोरी की घटना के बाद घर के अंदर लगी मोहल्ले की महिलाओं की भीड़। फोटो- 27- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोरी के बारे में जानकारी लेते हुए। बैंक कर्मी के घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण पार कर ले गए बदमाश - रमनपुर जोगिया रोड स्थित बैंक कर्मी के घर को बदमाशों ने बनाया निशाना - परिवार के साथ अपने पैतृक गांव में शादी में शामिल होने गया था बैंक कर्मी - चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस।

शहर के रमनपुर जोगिया रोड स्थित एक निजी बैंक के कर्मचारी के घर को बदमाशों ने निशाना बनाया। घर का ताला तोड़कर बदमाश नगदी, घर का सामान व सोने-चांदी के आभूषण पार कर ले गए। बैंक कर्मी परिवार के साथ अपने पैतृक गांव में शादी में शामिल होने गए थे। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जोगिया रोड मोहल्ला रमनपुर निवासी संजय पुत्र रामसेवक उज्जीवन बैंक में कर्मचारी हैं। 14 मई 2025 को उनके पैतृक गांव में चाचा के बेटे की शादी थी। इस शादी में शामिल होने के लिए वह अपने परिवार के साथ गांव बर्द्धवारी मुरसान गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला चटका दिया। इस बात की जानकारी उनको फोन पर पड़ौस के लोगों ने दी। सूचना मिलने पर उनके होश उड़ गए और फिर वह अपने घर रमनपुर आ गए। घर के अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था। घर से बैटरी, सिलेंडर, 30 हजार रुपए और सोने-चांदी के कुछ आभूषण बदमाश पार कर ले गए। ताला तोड़कर घर से चोरी की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आस-पास के लोगों से चोरी की घटना को लेकर पूछताछ की। पुलिस की मानें में अभी तक इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।