ठूंस कर ट्रक में ले जाई जा रही थे भैंसे, मुकदमा दर्ज
Shahjahnpur News - कांट थाना क्षेत्र में पुलिस ने राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष संदीप हिंदू की सूचना पर एक ट्रक को रोका। ट्रक में 33 भैंसे ठूंसकर भरी गई थीं, जिनकी हालत गंभीर थी। आरोप है कि ये भैंसे वध के लिए...

कांट, संवाददाता। कांट थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष संदीप हिंदू की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका। जब जांच की गई तो उसमें 33 भैंसे ठूंस-ठूंसकर भरी गई थीं। पशुओं की हालत इतनी खराब थी कि कई दम घुटने की कगार पर थे। आरोप है कि ये भैंसे वध के लिए ले जाई जा रही थीं और न ही उनकी कोई चिकित्सकीय जांच कराई गई थी। ट्रक में क्षमता से कई गुना अधिक पशु भरे गए थे। मौके से राजू और जावेद कुरैशी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।