Marwari Women s Committee Celebrates Mother s Day in Ramgarh with Honors and Support for Education समिति की वरिष्ठ सदस्य माता का प्रतिबिंब : निशा जैन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsMarwari Women s Committee Celebrates Mother s Day in Ramgarh with Honors and Support for Education

समिति की वरिष्ठ सदस्य माता का प्रतिबिंब : निशा जैन

रामगढ़ में मारवाड़ी महिला समिति ने मातृ दिवस का आयोजन किया। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य नम्रता जैन को मानद मातृ की उपाधि दी गई। समिति ने एक निर्धन छात्रा को ₹11000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 13 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
समिति की वरिष्ठ सदस्य माता का प्रतिबिंब : निशा जैन

रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा ने स्थानीय जैन भवन के सभागार में सोमवार को मातृ दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ सदस्य नम्रता जैन को मानद मातृ की उपाधि प्रदान की गई। साथ ही समिति की सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बावत समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि हमारे वरिष्ठ सदस्य हमारे लिए मातृ तुल्य है, इन्होंने अपने स्नेह और सहयोग रूपी आंचल की छांव प्यार प्रदान किया है। इस कारण हम बहनें अपनी ऐसी सदस्यों में माता का प्रतिबिंब देखती हैं। ऐसे अवसर पर इनका अभिनंदन करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

इसके साथ ही इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय की एक निर्धन छात्रा को उसके अध्ययन के खर्च स्वरुप ₹11000 की आर्थिक सहयोग राशि समिति की ओर से प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में मई महीने में समिति की जिन बहनों की वैवाहिक वर्षगांठ है, उन सभी को समिति की ओर से बधाई देकर सामूहिक रूप से केक काटा गया। साथ ही उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गई। कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद ज्ञापन समिति की सचिव रिद्धि जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुणा जैन, मीनू मोदी, प्रिया अग्रवाल, नम्रता जैन, स्वाति पंसारी, सिंपल बेरलिया, श्वेता बगड़िया, रेनू मित्तल, नेहा मित्तल आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।