Burglary in Threepahar Silver Coins Cash and Documents Stolen from Locked House बाकुडी में बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBurglary in Threepahar Silver Coins Cash and Documents Stolen from Locked House

बाकुडी में बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

तीनपहाड़ के बाकुडी में एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी हुई है। चोरों ने 100 चांदी के सिक्के, तीन चांदी की प्लेट, 25 हजार रुपए नकद और अन्य सामान चुरा लिया। नौकर ने ताला टूटा हुआ देखा और मालिक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 14 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
बाकुडी में बंद घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

तीनपहाड़। थाना क्षेत्र के बाकुडी के एक बंद घर का ताला तोड़कर चांदी के सिक्के-बर्तन , नगदी समेत लाखों की चोरी कर ली गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाकुडी के संजीव कुमार गुप्ता वर्तमान में बरहरवा के बिदुधाम वाले घर में रहते हंै। बाकुडी वाले घर में देखरेख के लिए एक नौकर को रखा है । पूजा पाठ के लिए पुजारी चंदन पांडेय को भी रखा है। प्रत्येक दिन की तरह बीते सोमवार की शाम मंदिर के पुजारी घर में पूजा पाठ कर मुख्य गेट में ताला लगाकर उनके द्वारा दिए गए मंदिर के कमरे में चले गए। अगले दिन सुबह नौकर सोमाय मरांडी जब बाकुडी वाले घर पर पहंुचा तो देखा की मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है ।

उसने तुरंत इसकी सूचना घर के मालिक संजीव कुमार गुप्ता को दी। सूचना पाकर सभी लोग बाकुडी वाले घर पहंुचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है और घरका सारा समान बिखरा पड़ा है। उन्होंने देखा कि घर में रखे 100 चांदी के सिक्के, तीन चांदी का प्लेट, चार चांदी का कटोरा, 25 हजार रुपए नकद और घर के जमीन का दस्तावेज चोरी कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर तीनपहाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। समाचार भेजे जाने तक इस मामले में तीनपहाड़ थाना में केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।