आकर्षण रैली के जरीय अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ में झारखंड टीचर्स एंड इंप्लाइ फाउंडेशन ने ध्यान आकर्षण रैली का आयोजन किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 62 वर्ष की सेवा निवृत्ति की उम्र, एमएसीपी का लाभ और अन्य...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड टीचर्स एंड इंप्लाइ फाउंडेशन झारखंड रामगढ़ के बैनर तले बुधवार को प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में ध्यान आकर्षण रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष और सचिव पमपम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञापन में राज कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, सेवा निवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने तथा केंद्रीय कर्मियों की भांति राज कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ देने सहित अन्य 11 सूत्री मांग शामिल है। कार्यक्रम में प्रदेश उप महासचिव डॉ सुनील, संयुक्त महासचिव लोकेश कुमार, जिला अध्यक्ष श्याम किशोर महतो, जिला सचिव बुद्धदेव मुंडा, जिला संरक्षक गुलाम साबरी, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष मिनहाज अंसारी, जिला सदस्य विजय राम, इंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, रवि, कंचन जायसवाल, पवन कुमार, कौलेश्वर महतो, विकेश कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।