Cyber Criminals Steal 70 000 from Giddi Resident s Bank Account साईबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट से 70 हजार रुपए उड़ाए, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCyber Criminals Steal 70 000 from Giddi Resident s Bank Account

साईबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट से 70 हजार रुपए उड़ाए

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।साईबर अपराधियों ने गिद्दी ए निवासी मनेंद्र कुमार के बैंक अकाउंट से रविवार को 70 हजार रुपए उड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 27 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
साईबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट से 70 हजार रुपए उड़ाए

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। साईबर अपराधियों ने गिद्दी ए निवासी मनेंद्र कुमार के बैंक अकाउंट से रविवार को 70 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। इस संबंध में गिद्दी ए गोल्डन क्लब निवासी मनेंद्र कुमार ने गिद्दी थाना में लिखित देकर कार्रवाई की मांग किया है। जिसमें कहा है रविवार को दिन में 1.32 बजे और 3.56 बजे में उसके मोबाइल पर 12043 22841 नंबर से साइबर अपराधियों ने कॉल किया और कहा कि वह एक्सिस बैंक से बोल रहा है। कहा आपने बैंक कार्ड में जो लिमिट बढ़ाने के बोले हैं उसे 80 हजार से बढ़ाकर 1.20 लाख कर हो जाएगा। चुकी कुछ दिन पहले उसने बैंक में लिमिट बढ़ाने के लिए लिए कहा था। इसलिए उन्हें लगा कि कॉल करने वाले बैंक के कर्मी ही होंगे। इसलिए कॉल करने वाले ने जब आधार कार्ड और फिलिप कार्ड नंबर वाट्सअप नंबर मांगा तो वे तुरंत दे दिए। इसके दो तीन मिनट के बाद उनके बैंक अकाउंट से 69 हजार 84 रुपए कट गया। मनेंद्र कुमार ने लिखित में थाना पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।