हार्ट अटैक से चालक की मौत, हादसा टला
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। नेशनल हाईवे पर अचानक हार्ट अटैक से चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा। गनीमत रही कि कार सड़क किनारे जाकर रुक गई। बड़ा हादसा होने से टल ग

नेशनल हाईवे पर अचानक हार्ट अटैक से चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा। गनीमत रही कि कार सड़क किनारे जाकर रुक गई। बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं हार्ट अटैक से चालक की मौत हो गई। चालक के साथ कार में मौजूद लोग शव लेकर चले गए। नेशनल हाईवे पर डिडौली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया। नेशनल हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक चालक को हार्ट अटैक आने के बाद कार बराबर में ही रास्ते पर टकराकर रुक गई। कार के रुकते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अफरा-तफरी के माहौल में कार से निकालकर लोग चालक को नजदीकी एक अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद चालक के साथ कार में मौजूद लोग बिना कार्रवाई शव को साथ लेकर चले गए। पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार अन्य लोग सुरक्षित थे, कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।