Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़लातेहारVHP and Bajrang Dal Plan Upcoming Events in Latehar District Meeting

विहिप की बैठक संपन्न, 3 से 13 अक्टूबर तक दुर्गाष्टमी कार्यक्रम का होगा आयोजन

लातेहार में विश्व हिन्दु परिषद और बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में दुर्गाष्टमी, महर्षि वाल्मीकि जयंती, और गोपाष्टमी जैसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इन कार्यक्रमों का नेतृत्व दुर्गा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 15 Sep 2024 12:03 PM
share Share

लातेहार,प्रतिनिधि। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रांत सह मंत्री सह प्रांत बजरंग दल संयोजक रंगनाथ महतो मौजूद रहे। मौके पर उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं का विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि आगामी 03 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के मध्य दुर्गाष्टमी कार्यक्रम करने की योजना बनी है। जिला केंद्र में दुर्गा वाहिनी का शक्ति संचलन और प्रखंड स्तर पर दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति के बहनों का नेतृत्व में की जाएगी। इसके साथ ही 16 और 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और 09 नवंबर को गोपाष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गोपाष्टमी कार्यक्रम स्थानीय गौशाला में आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से जिला संरक्षक रामनाथ अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, जिला मंत्री संजय तिवारी, पलामू विभाग संगठन मंत्री विजय यादव, रामप्रताप, रविंद्र प्रसाद गुप्ता,पप्पू सरदार,अवधेश पाण्डेय सहित संकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें