Dust Problems on NH-75 Resolved Municipal Administrator Takes Action एनएच-75 के किनारे सड़क पर पानी का हुआ छिड़काऊ उड़ते डस्ट से परेशान थे स्थानीय लोग, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsDust Problems on NH-75 Resolved Municipal Administrator Takes Action

एनएच-75 के किनारे सड़क पर पानी का हुआ छिड़काऊ उड़ते डस्ट से परेशान थे स्थानीय लोग

लातेहार में एनएच-75 पर उड़ती धूल से राहगीरों को परेशानी हो रही थी। हिंदुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद नगर प्रशासक ने सड़क पर पानी का छिड़काव किया। इससे लोगों को राहत मिली। सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 12 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
एनएच-75 के किनारे सड़क पर पानी का हुआ छिड़काऊ  उड़ते डस्ट से परेशान थे स्थानीय लोग

लातेहार प्रतिनिधि। हिंदुस्तान अखबार में एनएच-75 पर उड़ रही धूल से राहगीर परेशान शाीर्षक से खबर छपने के बाद नगर प्रशासक हरकत में आया। रविवार को एनएच-75 के किनारे सड़क को बराबर करने के लिए पत्थर मिला डस्ट के उपर पानी का छिड़काऊ टैंकर के माध्यम से किया गया। वहीं सिटी मैनेजर जयालक्ष्मी भगत ने बताया कि बीते दिन भी उड़ते डस्ट से राहत पहुंचने के लिए पानी का छिड़काऊ टैंकर के माध्यम से हुई थी। बता दें कि उड़ते धूलकण से जिला मुख्यालय के लोग परेशान थे। सुबह से लेकर शाम तक वाहनो के परिचालन से लोगों का पैदल और मोटरसाइकिल से चलना दूभर हो गया था।

जिस कारण भारी वाहनों के परिचालन से काफी धूल कण उड़ने से लोगो को काफी परेशानियां हो रही थी। इस मामले मे सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने गंभरीता से उठाया गया था। इधर पानी का छिड़काऊ किए जाने के बाद राहत मिलने से लोगों ने सांसद प्रतिनिधि और नगर प्रशासक को साधुवाद दिया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।