केवी के निखिल कुमार सीबीएसई 12वीं बोर्ड में जिला मुख्यालय के टॉपर बने
लातेहार में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 31 छात्रों ने परीक्षा दी, सभी उत्तीर्ण हुए। निखिल कुमार ने 91.4% अंक लाकर टॉप किया, जबकि स्वीटी कुमारी ने 87.20%, अंजली...

लातेहार,प्रतिनिधि। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट मंगलवार की देर दोपहर घोषित कर दिया गया। जिला मुख्यालय के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में इस वर्ष सीबीएसई 12 वीं में कुल 31 छात्र व छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें विज्ञान संकाय के 20 और वाणज्यि संकाय के 11 छात्र शामिल हैं। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 31 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होने बताया कि 91.4 प्रतिशत अंक लाकर निखिल कुमार न सिर्फ विद्यालय वरन जिला मुख्यालय में टॉपर हुए हैं। जबकि 87.20 प्रतिशत अंक लाकर स्वीटी कुमारी ने दूसरा, 83.40 प्रतिशत अंक लकर अंजली कुमारी तीसरा, 80.40 प्रतिशत अंक लाकर तनु महलका ने चौथा और 76.20 प्रतिशत अंक लाकर नाजिया परवीन ने पांचवा स्थान हासिल किया है।
प्राचार्य श्री सिंह ने सभी सफल छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होने छात्रों से एक लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने की सलाह की और कहा कि बिना परिश्रम के सफलता नहीं मिलती है, इसलिए हर हाल में परिश्रम आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।