Grand Musical Bhajan Program at Sankat Mochan Hanuman Temple on Full Moon Day भजनों और देशभक्ति गीतों से गुंजा दरबार, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsGrand Musical Bhajan Program at Sankat Mochan Hanuman Temple on Full Moon Day

भजनों और देशभक्ति गीतों से गुंजा दरबार

सालासर बालाजी भक्त समिति और चौधरी परिवार के सहयोग से संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर भव्य संगीतमय भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अब हर महीने पूर्णिमा को होगा, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 14 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
भजनों और देशभक्ति गीतों से गुंजा दरबार

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सालासर बालाजी भक्त समिति व चौधरी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में अड्डी बंगला रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर संगीतमय भजन कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई। आयोजन की खास बात यह रही कि अब यह दिव्य आयोजन प्रत्येक माह पूर्णिमा को किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को हर माह आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का अनुभव मिलेगा। पूजा अर्चना पंडित रामप्रवेश पांडेय ने करायी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना से हुई, जिसे सत्येन्द्र सिन्हा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया, जहां भजन-कीर्तन के साथ ज्योत प्रज्वलित की।

कार्यक्रम में भक्ति, देशभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूनम सेठ ने बस थोड़ी सी कृपा देना, सुखी रहे परिवार, ममता चौधरी ने जाने कब आएगा तेरा सांवरिया और आराध्या सिंह ने तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे जैसे भावपूर्ण भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में देशभक्ति गीत ऐ वतन, तेरे लिए दिल दिया है, जान भी देंगे की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। इस गीत ने भारत-पाक युद्ध में वीरगति को प्राप्त सैनिकों की शहादत को स्मरण करते हुए उपस्थित जनसमूह के मनोबल को ऊंचा किया। मंच का संचालन गिरधारी सोमानी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम चौधरी, सुशील चौधरी, आशीष कुमार, गौतम पांडेय,पप्पू भगत, जोशी कुमार, रणधीर कापसीमे, मनोज चौधरी, पवन चौधरी, सीताराम केशरी, मोनू पांडेय, रितेश सिन्हा, अभिषेक बर्णवाल, अनिल चौधरी, गोपाल चौधरी, सुरेश प्रसाद , विशाल कपसिमे, विनय तरवे, सुमित समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।