मानसून से पहले नालियों की सफाई शुरू
मानसून के मद्देनजर, शहर में नाली सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड और आजाद बस्ती में नालियों की सफाई की जा रही है। विशेष मशीनों का उपयोग कर जाम नालियों को साफ किया जा...
मानसून को ध्यान में रखते हुए शहर में नाली सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शनिवार को डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, आजाद बस्ती समेत कई क्षेत्रों में नालियों की सफाई की जा रही है। इस अभियान के तहत बंद और जाम नालियों को भी पूरी तरह से साफ कराया जा रहा है, ताकि बारिश के दौरान जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।सफाई कार्य में सफाईकर्मियों के साथ-साथ मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। विशेष मशीनों की मदद से नालियों के भीतर जमे हुए कचरे को बाहर निकाला जा रहा है ताकि बरसात के दौरान पानी का बहाव अवरुद्ध न हो और नालियों में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
अभियान की निगरानी कर रहे उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने सभी संवेदकों को निर्देश दिया है कि वे छोटे और बड़े सभी प्रकार की नालियों की सफाई का कार्य समय से पहले पूरा करें। नालियों की सफाई में तेजी लाई जाए, ताकि बरसात से पहले पूरे शहर की नालियां स्वच्छ और सुचारु रूप से कार्यरत हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।