MG Hospital Relocation to Dimna Accelerates Emergency Ward Ready हड्डी रोग विभाग का ऑपरेशन थिएटर बंद, जल्द होगा डिमना में शिफ्ट, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMG Hospital Relocation to Dimna Accelerates Emergency Ward Ready

हड्डी रोग विभाग का ऑपरेशन थिएटर बंद, जल्द होगा डिमना में शिफ्ट

एमजीएम अस्पताल को डिमना में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इमरजेंसी वार्ड के बेड लग चुके हैं और अन्य वार्डों को शीघ्र शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है। उपायुक्त ने सभी विभागों को जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
हड्डी रोग विभाग का ऑपरेशन थिएटर बंद, जल्द होगा डिमना में शिफ्ट

एमजीएम अस्पताल, साकची को नए भवन डिमना में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। इमरजेंसी वार्ड के बेड लग चुके हैं और अन्य वार्डों को भी शीघ्र शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। उपायुक्त ने अस्पताल अधीक्षक को सभी विभागों को जल्द डिमना स्थित नए भवन में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है और वह स्वयं इसकी नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अस्पताल के अधिकांश विभागों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को हड्डी रोग विभाग (ऑर्थोपेडिक) का ऑपरेशन थिएटर बंद कर दिया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. वाई. सांगा ने बताया कि विभाग का सारा सामान समेट लिया गया है, जिसके कारण शुक्रवार को कोई भी ऑपरेशन नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि जैसे ही वाहन की व्यवस्था होगी, सामान को तुरंत डिमना में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। वर्तमान में ओपीडी सेवा चालू है, लेकिन गंभीर मामलों को छोड़ किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।