समर कैंप के तीसरे दिन एसएस प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
पटमदा के एस एस 2 हाइस्कूल में समर कैंप के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने नृत्य, क्राफ्ट और चित्रकला जैसी गतिविधियों में भाग लिया। समावेशी गतिविधियों में पैरालंपिक खेल और 'टॉस द बैलून - कीप इट अप' शामिल...
पटमदा: एस एस 2 हाइस्कूल पटमदा में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन गुरुवार को विद्यार्थियों ने नृत्य, क्राफ्ट और चित्रकला सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय में समर कैंप के दौरान समावेशी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पैरालंपिक खेल और "टॉस द बैलून - कीप इट अप" जैसी गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने बताया कि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को टीम वर्क और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का अवसर मिला।समर कैंप के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक तुलसी महतो, अनिता मुर्मू, भारती कुमारी, तानिया सिंह व श्रीमंत प्रमाणिक ने विद्यार्थियों को गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद की।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह पहल विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को विकसित करने और उन्हें एक सकारात्मक वातावरण प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। समर कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने कौशल को विकसित करने और नए अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।