पटमदा की प्रमिला सबर बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
पटमदा प्रखंड की प्रमिला सबर ने सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन लाने में एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भरता प्राप्त की और अन्य महिलाओं को भी सशक्त बनने...

पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा पंचायत अंतर्गत माकुला गांव की प्रमिला सबर ने सामाजिक और आर्थिक रूप से उल्लेखनीय परिवर्तन कर एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और पीएम जनमन योजना के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भरता प्राप्त की, बल्कि अन्य महिलाओं को भी सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। प्रमिला सबर 2016 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं। शुरुआत में वे निर्णय लेने से हिचकती थीं, लेकिन समूह में जुड़ने के बाद उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन और आवास योजना का लाभ प्राप्त किया।
घर निर्माण के लिए समिति से ऋण लेकर उन्होंने सुंदर और बड़ा घर बनवाया। समूह से मिले आर्थिक सहयोग से उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी करवाई और अब नियमित रूप से ऋण चुका रही हैं। प्रमिला स्थानीय स्तर पर मजदूरी और लघु कार्यों से भी आय अर्जित कर रही हैं। धरती आबा अभियान के अंतर्गत ग्रामसभा में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्होंने महिला नेतृत्व और सामाजिक भागीदारी को भी मजबूती दी। उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं को भी स्वयं सहायता समूह से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। प्रमिला सबर की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि जनजातीय समुदाय की महिलाओं को उचित संसाधन, मार्गदर्शन और सहयोग मिले, तो वे समाज में नेतृत्व की भूमिका निभा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।