Workshop on Preventing Child Marriage and Gender Inequality Held in Vishnugarh लैंगिक असमानता तथा बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsWorkshop on Preventing Child Marriage and Gender Inequality Held in Vishnugarh

लैंगिक असमानता तथा बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन

विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय में बाल विवाह रोकथाम परियोजना के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें अभिभावकों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। प्रशिक्षकों ने लैंगिक असमानता और बाल विवाह रोकने की आवश्यकता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 16 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
लैंगिक असमानता तथा बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यशाला का आयोजन

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को बाल विवाह रोकथाम परियोजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। समाधान संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला में समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता एवं बाल विवाह रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। प्रशिक्षक नीतू कुमारी तथा रश्मिलता ने कहा कि समाज में लैंगिक असमानता के कारण समान रूप से अवसर नहीं मिल पाना समाज के सर्वांगीण विकास का अवरोध है। जिसके कई कुप्रभाव हो सकते हैं। इसके लिए पितृसत्तात्मक सामाजिक व्यवस्था, सांस्कृतिक रूढ़िवादी विचारधारा, शिक्षा की कमी और समान आर्थिक अवसर आदि जिम्मेवार हो सकते हैं।

आधुनिक युग में इन विचारधाराओं को दूर करने की जरूरत है। महिलाएं आज किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं। सभी क्षेत्रों में उनकी धमक बढ़ी है। वे अच्छा कर सकती हैं। उन्हें उचित तरीके से प्रोत्साहित कर समान अवसर प्रदान करने की जरूरत है। किसी भी तरह के भेदभावरहित सोच को विकसित कर इस लैंगिक असमानता को दूर किया जा सकता है। वहीं, बाल विवाह रोकथाम को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें उल्लंघन को लेकर इसके कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की गई। कहा गया कि शारीरिक एवं मानसिक रूप से सबल होने पर हीं लड़का या लड़की का विवाह उचित है। इसके लिए सरकार तय की गई आयु सीमा का पालन अवश्य करना है। कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना स्थानीय प्रशासन को अवश्य दें। कार्यशाला के आयोजन में राहुल शीतल, रश्मिलता, नीतू कुमारी के अलावा कई लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।