Hazaribagh Poetry Conference Celebrates Buddha Purnima with Literary Performances बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मासिक कवि सम्मेलन में कवियों ने लूटी वाहवाही, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh Poetry Conference Celebrates Buddha Purnima with Literary Performances

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मासिक कवि सम्मेलन में कवियों ने लूटी वाहवाही

झारखंड जन संस्कृति मंच हजारीबाग का मासिक कवि सम्मेलन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कई कवियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रमुख अतिथि सुरेन्द्र सिंह ने प्रकृति पर कविता पढ़ी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 13 May 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मासिक कवि सम्मेलन में कवियों ने लूटी वाहवाही

हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड जन संस्कृति मंच हजारीबाग का मासिक कवि सम्मेलन पेंशनर कार्यालय में आयोजित हुआ। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर चार घंटे तक चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कवि साहित्यकार उपस्थित हुए। अध्यक्ष पर्यावरणविद् सुरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि संध्या झा और विशिष्ट अतिथि संजय प्रसाद थे। विषय प्रवेश कराते पहले सत्र में शंकर गुप्ता ने गौतम बुद्ध के उपदेश की विस्तृत चर्चा की। उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। अवकाश प्राप्त अभियंता पांडे गोपीकृष्ण सहाय ने विभिन्न प्रसंगों के साथ बुद्ध की कई सारगर्भित बातों पर विस्तारित वक्तव्य दिया। कवयित्री संध्या झा ने बहुत सारी खोज पूर्ण और जानकारी से भरपूर बुद्ध के प्रसंग और उपदेश को बताया।

कवियत्री सह प्राध्यापिका डॉ प्रमिला गुप्ता ने कहा कि प्रकृति और जीवन का अद्भुत संतुलन ही बुद्धभाव है। बुद्ध पर सारगर्भित बातों का जिक्र करते हुए प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर प्रकृति से लबरेज कविता का शानदार पाठ किया जिसे हर किसी ने खुब सराहा। पांडे गोपीकृष्ण सहाय ने मातृदिवस और बुद्ध पर दो रचनाएं सुनाकर प्रशंसा पाई। डॉ प्रमिला गुप्ता ने प्रकृति पर अपनी कविता नदी मेरे भीतर बहती है सुनाई। मां भी हो जाएगी मौन सुनाकर श्रोताओं के दिल में जगह बनाई। डाक्टर कविता सिन्हा ने पहलगाम में आतंकी घटना पर आधारित रचना सुनाई। कवि विजय कर्ण ने गर्भवती महिला और अंदर के भ्रूण के संवाद पर अपनी कविता का पाठ किया। पेंशनर कार्यालय के उपाध्यक्ष राजु विश्वकर्मा ने पेंशनर समाज का सदस्य बनने का आग्रह करते हुए अपनी हास्य व्यंग से भरी कविता हम सत्ता में अयबो तो हजारीबाग के कलकत्ता बनयबो सुनाकर हंसी ठहाके का जबरदस्त माहौल बनाया। अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी हितनाथ झा ने झरिया के जल संकट और वर्तमान राजनीतिक रचना सुनाई। पुलिस अधिकारी बी मेजर संजय कुमार ने हास्य व्यंग से सराबोर ढेरों वाक्या और प्रहसन सुनाई। साथ ही देश के वीर जवानों पर रचना वर्दी देश की शान है सुनाकर हर श्रोताओं के दिल में जगह बनाई। रचनाकार उषा सहाय, रीमिथिलेश कुमार कर्ण, प्रभुनाथ प्रसाद एवं अन्य साहित्यकार अपनी रचनाओं का पाठ किया। सफल मंच संचालन डॉ प्रमिला गुप्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन शंकर गुप्ता ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।