Murder of Woman in Ratanpura Body Found in Well Husband and In-laws Suspected 11 दिनों से लापता महिला का शव कुएं में मिला, पति सहित अन्य आरोपी फरार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMurder of Woman in Ratanpura Body Found in Well Husband and In-laws Suspected

11 दिनों से लापता महिला का शव कुएं में मिला, पति सहित अन्य आरोपी फरार

जमुआ प्रखंड के फतहा पंचायत के रतनपुरा से 11 दिन पूर्व लापता महिला रीना देवी का शव रविवार को कुएं में मिला। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या पति गुलाब राय और ससुराल वालों ने की। घटना की सूचना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 20 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
11 दिनों से लापता महिला का शव कुएं में मिला, पति सहित अन्य आरोपी फरार

रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत फतहा पंचायत के रतनपुरा से 11 दिन पूर्व लापता महिला का शव रविवार को एक कुएं में मिला। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर हीरोडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पार्थिव शरीर को कुएं से निकला। इस बाबत मृतका के भाई गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमडार निवासी अशोक राय ने बताया कि उसकी बहन रीना देवी 30 वर्ष की शादी 12 वर्ष पूर्व हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा के बालो राय के पुत्र गुलाब राय के साथ हुई थी। बताया कि गुलाब अपनी पत्नी के साथ हमेशा मारपीट करता था और इसके लिए कई बार पंचायत भी हुई थी। विगत 9 अप्रैल को उसे सूचना मिली कि उसकी बहन कहीं लापता है। काफी खोजबीन के पश्चात भी जब वह नहीं मिली तो 11 अप्रैल को स्थानीय हीरोडीह थाना में लापता का सनहा दर्ज कराया गया। बताया जाता है कि रविवार सुबह कुरुमडीहा की एक महिला गाय चराने गई तो उसने कुएं में एक तैरता हुआ महिला का शव देखा। उसने अन्य लोगों को बताया और देखते ही देखते काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना हीरोडीह पुलिस को दी गई। सूचना पाकर हीरोडीह के पुअनि डी के सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर शिनाख्त के लिए महिला के मायके में सूचना दी। उक्त घटना की सूचना पाकर मृतका के भाई अशोक राय, खीरो राय, माता जगनी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता टीनूपाल गुप्ता, चाचा बोधी राय, सकलदेव राय, विक्की ठाकुर, उदय साहू, शीलू देवी, गौरी देवी, कारू राय सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मृतका के परिजनों का कहना है कि रीना की हत्या उसके पति गुलाब राय, ससुर बालो राय, सास व गोतनी आदि ने कर लाश को कुएं में डाल दिया था। पुलिस ने पार्थिव शरीर को अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया है। सभी आरोपी फरार हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।