सेना के सम्मान में भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा
बगोदर में भाजपा ने पाकिस्तान परस्त आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदुर की सफलता के सम्मान में 20 मई को तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होगी और...

बगोदर, प्रतिनिधि। पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना और भारत सरकार के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदुर की शानदार सफलता को लेकर सेना के सम्मान में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। पार्टी के द्वारा 20 मई को बगोदर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी व सफलता को लेकर बगोदर स्थित कलश धाम होटल में औरा मंडल एवं बगोदर मंडल के नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा की अध्यक्षता में भव्य तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे सम्मान यात्रा कृष्णानगर स्थित हनुमान मंदिर कैंपस से प्रारंभ होकर ब्लॉक मोड़ होकर सरिया रोड होते हुए बगोदर चौराहा और फिर वहां से पुराना जीटी रोड बगोदरडीह तक जाएगी । पुनः बगोदर बजार होते हुए मंझलाडीह ओम ढाबा से वापस होकर बस पडाव बगोदर में समापन होगा । तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 15 सदस्यीय तैयारी समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से महेश मिश्रा, दुर्गेश कुमार, राजेश पांडेय, जिबलाल महतो, राजु सिंह, दिलीप साव, गोल्डन जायसवाल, सोनु सिंह पशुपति शर्मा, जगदीश महतो, भीखन रविदास, रवि सिंह, संजय चौरसिया, धंनजय सिंह, रघु कुमार सोनी, प्रवीण जायसवाल आदि को शामिल किया गया । तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो उपस्थित रहेगें ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।