बाइक की ठोकर से राहगीर की मौत, बाइक चालक का भी टूटा पैर
बोआरीजोर में बाइक के ठोकर से एक व्यक्ति दिवाकर गुप्ता की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक कमल किशोर भगत घायल हो गए। घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया। दिवाकर अपने घर से 10 मीटर की दूरी पर गिरकर मौत के...

बोआरीजोर। बोआरीजोर बोरियों मुख्य मार्ग के एयरटेल टावर के पास बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटी लोगों ने सभी को इलाज हेतु समुदायइक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर साहनवाज ने जांच उपरांत घायल दिवाकर गुप्ता (डिम्पल) को मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉ. शाहनवाज ने बताया कि बाइक चालक का पैर टूट गया है और सर पर चोट आई है। बाइक चालक की पहचान साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पंचकठीया निवासी कमल किशोर भगत उम्र 65 वर्ष के रूप में की गई। घटना को लेकर बताया जाता है कि कमल किशोर भगत अपने हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 18 एच 6457 से पीरपैंती थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर अपने बेटी घर से बुधवार देर शाम को पंचकठीया अपना घर जा रहा था।
इसी दौरान सड़क किनारे पैदल चल रहा है दिवाकर गुप्ता उम्र करीब 36 वर्ष को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे वह वहीं गिर कर मौत हो गया। बताया जाता है कि दिवाकर गुप्ता चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था। दिवाकर गुप्ता की मौत घर से 10 मीटर की दूरी पर हो गई। दिवाकर गुप्ता अपना दुकान से शाम को घर जा रहा था। घटना के बाद से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके थाना से एएसआई शंभू सिंह एएसआई शैलेंद्र शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गए। लेकिन परिजनों ने शव पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने परिजनों को काफी समझा बूझकर शव पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार किया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।