Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsSwami Vivekanand College of Education Salboni organizes Rakhi Making and Mehendi Competition on the occasion of Sawan Mahotsav

स्वामी विवेकानंद कॉलेज में आयोजित सावन महोत्सव के दौरान कई प्रतियोगिता आयोजित

स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन ने सावन महोत्सव के शुभ अवसर पर राखी मेकिंग और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्य ने छात्रों को प्रतियोगिता का उद्देश्य छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 8 Aug 2024 02:40 AM
share Share
Follow Us on

स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन सालबनी के सभागार में सावन महोत्सव के शुभ अवसर पर राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर शुभ्रा पालित ने विद्यार्थियों को कहा कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन आप लोगों के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य आपके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना है। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक अंजू कुमारी और सहायक लाइब्रेरियन शालिनी कुजूर ने किया । मेहंदी प्रतियोगिता एवं राखी मेकिंग के निर्णय कर्ता में विनय कृष्ण दास और मानसी सामंत शामिल थे । उक्त प्रतियोगिता में बीएड एवं डीएलएड संकाय के विद्यार्थी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का संपादन संजीव कुमार तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा महाविद्यालय द्वारा आयोजित सावन महोत्सव 13 अगस्त दिन मंगलवार को किया जाएगा । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें