Mother s Day Buddha Purnima Celebrated at Teenie Toze School टीनी टोज स्कूल में मातृ दिवस व बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMother s Day Buddha Purnima Celebrated at Teenie Toze School

टीनी टोज स्कूल में मातृ दिवस व बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन

बहरागोड़ा के इचड़ाशोल मौजा में टीनी टोज स्कूल में मातृ दिवस और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मां के महत्व और धार्मिक आस्था को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 13 May 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
टीनी टोज स्कूल में मातृ दिवस व बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के इचड़ाशोल मौजा में स्थित टीनी टोज स्कूल में सोमवार को मातृ दिवस व बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक भव्य एवं भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा मातृत्व के सम्मान और धार्मिक आस्था को एक मंच पर लाकर समाज को एक प्रेरणास्पद संदेश देने का प्रयास था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्कूल के संस्थापक विनय कृष्ण दास ने उपस्थित माताओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की मां केवल एक शब्द नहीं, यह सृष्टि का मूल आधार है। मां के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से माताओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इनमें माताओं ने पूरे उत्साह व आनंद के साथ भाग लिया। विजयी माताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जबकि सभी प्रतिभागी माताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।