Minister Ramdas Sorens Press Conference Highlights Education Crisis in Jharkhand बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय पुनः खुलेंगे, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMinister Ramdas Sorens Press Conference Highlights Education Crisis in Jharkhand

बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय पुनः खुलेंगे

गालूडीह रिसोर्ट में मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि रघुवर सरकार के दौरान 7000 प्राथमिक विद्यालय बंद हुए हैं, जिससे बच्चे ड्रॉप आउट हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मुद्दे पर जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 16 May 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय पुनः खुलेंगे

गालूडीह रिसोर्ट में मंत्री रामदास सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुर्व की रघुवर सरकार शिक्षा की गुणवत्ता के नाम पर राज्य के 7 हजार प्राथमिक विद्यालय को बंद करवा दिया ।जिसके चलते ऐसे बहुत बच्चे हैं जो पहाड़,रेल,नदी, जंगल और सड़क और दुरी के चलते ड्रॉप आउट हो रहे हैं। उन्होंने बताया की कैबिनेट के बैठक में कि इस मुद्दा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आग्रह किया और वर्तमान स्थिति के बारे में और भौगोलिक क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। जिसका वित्त मंत्री सहित सभी मंत्रियों ने समर्थन किया ।इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वह विभाग को निर्देश दें की वैसे बंद प्राथमिक विद्यालय को चिन्हित करें जिससे खोलने की जरूरत है जिससे बच्चों को सहुलियत होगी।

इसके साथ भौगोलिक क्षेत्र के विद्यालयों को प्राथमिकता देने की बात कही। मंत्री जी ने बताया कि इसको लेकर विभाग को आदेश जारी कर दिया गया है। 2016 में एक षड्यंत्र के तहत भाजपा सरकार ने शिक्षा को तहस-नहस करने की कोशिश की है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।