Leakage in Chakulia s Ward 10 Children Bathe in Contaminated Water चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में एक साल से लीक पाइपलाइन, गड्ढे में जमा पानी से स्वास्थ्य संकट का खतरा, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsLeakage in Chakulia s Ward 10 Children Bathe in Contaminated Water

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में एक साल से लीक पाइपलाइन, गड्ढे में जमा पानी से स्वास्थ्य संकट का खतरा

चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड 10 में पाइप लीकेज से पानी बह रहा है, जिससे एक गड्ढा भर गया है। बच्चे और जानवर इस गड्ढे के गंदे पानी में नहाते हैं, जो उनके लिए हानिकारक हो सकता है। नगर पंचायत प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 17 May 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में एक साल से लीक पाइपलाइन, गड्ढे में जमा पानी से स्वास्थ्य संकट का खतरा

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पंप घर नंबर दो के पास सड़क के किनारे पिछले एक साल से पाइप लीकेज होने से बेकार में पानी बह रहा है। इस पानी से एक गड्ढा भर गया है। इस गड्ढे के पानी में जानवर भी नहाते हैं। आश्चर्य की बात है कि इस गड्ढे के पानी में ही बीड़ी बस्ती और सबर बस्ती के बच्चे भी नहाते हैं। गड्ढे के गंदे पानी में नहाना बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। बावजूद, नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पाइप लीकेज को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान का माखौल उड़ा रही है।

जानकारी हो कि इस गड्ढे के पानी में कुत्तों को भी नहाते देखा जाता है। वहीं बीड़ी बस्ती और सबर बस्ती के बच्चे भी नहाते हैं। परंतु नगर पंचायत प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। शनिवार को कई बच्चों को इस गड्ढे के पानी में नहाते देखा गया। इस गड्ढे के गंदे पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की भी संभावना है। सॉफ्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।