बच्चों को भगवान बुद्ध की जीवनी से कराया अवगत
मुसाबनी के बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भगवान बुद्ध की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा तृतीय से दशम तक के छात्रों ने भाषण प्रस्तुत किए। आचार्यों ने गौतम बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश...

मुसाबनी। बीडीएसएल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय में सोमवार को भगवान बुद्ध की जयंती पर श्रद्धा के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कक्षा तृतीय से लेकर कक्षा दशम तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य रूप से छात्र चिरंजीत प्रधान, कालीचरण हेम्बम, मामुनी महतो, विनायक दास, रूद्र अधिकारी,भवेश मांझी एवं अर्चिता मार्डी ने भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के आचार्य श्रवन गुप्ता, भरत शर्मा एवं नीता पांडे ने गौतम बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अन्य कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।