BDO Reviews Housing Construction Progress with Block Volunteers Strict Actions Imposed आवास निर्माण पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsBDO Reviews Housing Construction Progress with Block Volunteers Strict Actions Imposed

आवास निर्माण पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी

केतार में प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ ने स्वयंसेवकों के साथ आवास निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो लाभुक राशि लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। वित्तीय वर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 14 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
आवास निर्माण पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी

केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को बीडीओ ने प्रखंड स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर आवास निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। बीडीओ ने पंचायतवार आवास निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर आवास निर्माण के लाभुक से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने सख्ती बरतते हुए कहा कि राशि लेकर काम नहीं करने वाले लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 190 लाभुकों को आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए भुगतान किए गए तीसरे किस्त की एक लाख रुपये के बाद भी मात्र 72 लाभुकों के द्वारा ही आवास कार्य को पूर्ण किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

साथ ही वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में 471 लाभुकों को दिए गए प्रथम किस्त की राशि से 199 लोगों के द्वारा ही आवास निर्माण का प्लींथ किए जाने को गंभीर लापरवाही बताते हुए नाराजगी जतायी। आवास निर्माण का पैसा लेकर कार्य शुरू नहीं करने वाले सभी लाभुकों को पत्र निर्गत करने और तय समय सीमा के अंदर कार्य शुरू नहीं करने वाले लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि वैसे लाभुक जो आवास निर्माण पूर्ण करने में रुचि नहीं ले रहे उनसे राशि की वसूली भी की जाएगी। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से अपने-अपने पंचायत में आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कराने और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ नीरज कुमार पाल, पंचायत सचिव राम सुरेश राम, आदित्य कुमार, राकेश कुमार, स्वयंसेवक कुंदन कुमार, राज किशोर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।