Father Struggles to Afford Cancer Treatment for Daughter Due to Poverty गरीबी के कारण गंभीर बीमारी से इजाल कराने में अक्षम, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsFather Struggles to Afford Cancer Treatment for Daughter Due to Poverty

गरीबी के कारण गंभीर बीमारी से इजाल कराने में अक्षम

काठीकुंड के सुनीराम हांसदा अपनी 19 वर्षीय बेटी रेखा के कैंसर का इलाज कराने में असमर्थ हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज के बाद रांची रेफर किया गया, लेकिन पैसे की कमी के कारण रेखा को घर लाना पड़ा। परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 28 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
गरीबी के कारण गंभीर बीमारी से इजाल कराने में अक्षम

काठीकुंड। प्रखंड मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर पर अवस्थित कालाझर पंचायत अंतर्गत आमगाछी निवासी सुनीराम हांसदा अपनी 19 वर्षीय बेटी रेखा हांसदा की गरीबी के कारण गंभीर बीमारी कैंसर का इलाज कराने में अक्षम है।पिता ने बताया कि वह विगत छह महीनों से सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहा है।चिकित्सकों की सलाह पर वह अपनी बेटी की इलाज के लिए धनबाद अस्पताल में भी भर्ती कराया,जहां कुछ दिन इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया।सुनीराम ने बताया कि उन्होंने पैसे एवं जानकारी के आभाव में बेटी को घर ले आया।सुनीराम मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता है ऐसे में इतनी गंभीर बीमारी का इलाज कराना उसके लिए नामुमकिन है।धनबाद से रेफर किए जाने बाद परिवार वालों ने बेटी को अपने घर ले आया।बीमारी को ठीक होने के लिए कभी जड़ी बूटी तो कभी चिकित्सकों द्वारा दिए गए दवाई का सेवन कराता है, ऐसे में बीमारी दिन प्रतिदिन भयावह ही होता जा रहा है।गरीबी के कारण उचित इलाज से वंचित परिवार सरकारी सहायता की उम्मीद लगा रही है,फिलहाल किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता के आभाव में उचित इलाज के बिना रेखा जिंदगी से निराश होती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।