Municipality Freezes Bank Accounts of 34 Property Tax Defaulters in Chirkunda 34 होल्डिंग टैक्स बकाएदारों का बैंक खाता फ्रिज करेगी चिरकुंडा नगर परिषद, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMunicipality Freezes Bank Accounts of 34 Property Tax Defaulters in Chirkunda

34 होल्डिंग टैक्स बकाएदारों का बैंक खाता फ्रिज करेगी चिरकुंडा नगर परिषद

34 होल्डिंग टैक्स बकाएदारों के खिलाफ 8 लाख रुपए है बकाया टैक्स वसूली को ले

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 7 March 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
34 होल्डिंग टैक्स बकाएदारों का बैंक खाता फ्रिज करेगी चिरकुंडा नगर परिषद

पंचेत, प्रतिनिधि। चिरकुंडा नगर क्षेत्र में 34 होल्डिंग टैक्स बकाएदारों के खिलाफ 8 लाख बकाया है। गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों ने बैठक कर बकाएदारों के बैंक खाता फ्रिज करने का निर्णय लिया है। 24 मार्च तक बकाया भुगतान नहीं करने पर 25 मार्च को उनके बैंक खाते से बकाया रुपए को हस्थांतरित कर लेगी। नगर के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन मौजूद थे। होल्डिंग टैक्स बकाएदारों में उद्योगपति से लेकर बड़े कारोबारी भी शामिल हैं। पिछले दिनों नगर ईओ ने 34 होल्डिंग टैक्स बकाएदारों के विरुद्ध बैंक को पत्र जारी कर बकायदारों का खाता फ्रिज करने को लेकर पत्र दिया था। बैंक ने खाता फ्रिज करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। ईओ ने बताया कि इन 34 बकायदारों को कई बार होल्डिंग टैक्स बकाया जमा करने के लिए नोटिस दी गई थी लेकिन बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया। 24 मार्च तक बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया तो नगर परिषद उनके बैंक खाता से बकाया रुपए हस्तांतरित कर लेगी। कहा है कि जल्द विभाग के बकाया जमा कर दें। मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,रितिका कंपनी के अभिजीत तिवारी,प्रिंस कुमार, सुपरवाइजर अमर दास, चिनमय बनर्जी, अनिल साव, ओंकार नाथ श्रीवास्तव,बैजू साव,अनुप कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।