Dhanbad DC Madhavi Mishra Holds Public Court to Address Citizens Issues दुकान के आगे कर लिया गया है अतिक्रमण, मुक्त कराया जाए, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad DC Madhavi Mishra Holds Public Court to Address Citizens Issues

दुकान के आगे कर लिया गया है अतिक्रमण, मुक्त कराया जाए

धनबाद में डीसी माधवी मिश्रा ने जनता दरबार का आयोजन किया, जहां फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। एक युवती ने दुकान के अतिक्रमण की शिकायत की, जिसे डीसी ने तुरंत सिटी एसपी को जांच के लिए भेजा। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 16 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
दुकान के आगे कर लिया गया है अतिक्रमण, मुक्त कराया जाए

धनबाद विशेष संवाददाता डीसी माधवी मिश्रा ने सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया। समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार नें जिले भर से फरियादी आए। समस्या समाधान की मांग की। डीसी ने कुछ मामलों में मौके पर से ही समस्या समाधान का निर्देश दिया। कुछ मामलों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया। जनता दरबार में पुराना बाजार से आई एक युवती ने डीसी को बताया कि सिंह दरवाजा के सामने उनकी एक दुकान है। पिता अस्वस्थ रहने के कारण वह स्वयं दुकान का संचालन करती है। वहीं के कुछ लोगों ने दुकान के सामने अतिक्रमण कर लिया है। वहां अतिक्रमणकारी दुकान लगाते हैं।

इस कारण वे अपनी दुकान नहीं खोल पा रही हैं। इसकी शिकायत जब थाना में की तब बीस दिन पहले थाना ने अतिक्रमण करने वाले के साथ-साथ उनकी दुकान भी बंद करा दी। दुकान बंद हो जाने के कारण परिवार के भरण-पोषण में परेशानी होती है। युवती ने डीसी से पिछले 20 दिनों से बंद दुकान खुलवाने की गुहार लगाई। मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर उपायुक्त ने सिटी एसपी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में न्यू इस्लामपुर पांडरपाला की युवती ने डीसी को बताया कि परिवार के बंटवारे में मिली उनके हिस्से की संपत्ति पर सौतेले भाई की ओर से जबरन कब्जा किया जा रहा है। डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। एग्यारकुंड से आई एक महिला ने उपायुक्त को बताया कि बंदोबस्ती में उन्हें 3.50 डिसमिल जमीन मिली थी। क्षेत्र के कुछ लोग रन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। डसी ने एग्यारकुंड के अंचल अधिकारी को मामले की जांच कर महिला की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।