Coal Mine Controversy Union Protests Against Iron Ore Extraction in Jorapokhar सेल के जीतपुर खदान से लौह सामग्री निकालने का राजश्रसंघ ने किया विरोध, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal Mine Controversy Union Protests Against Iron Ore Extraction in Jorapokhar

सेल के जीतपुर खदान से लौह सामग्री निकालने का राजश्रसंघ ने किया विरोध

जोड़ापोखर में सेल जीतपुर कोलियरी के बंद होने के बाद लौह सामग्री की निकासी को लेकर यूनियन और प्रबंधन में विवाद हो गया है। यूनियन ने प्रदर्शन कर निकासी पर रोक लगाने की मांग की, जबकि प्रबंधन ने कहा कि सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 16 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
सेल के जीतपुर खदान से लौह सामग्री निकालने का राजश्रसंघ ने किया विरोध

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। सेल जीतपुर कोलियरी बन्द होने के बाद खदान से लौह सामग्री बाहर निकासी के सवाल पर यूनियन व प्रबंधन में ठन गई हैं। राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के नेता अवधेश यादव , पूर्व मंत्री आबो देवी ने जोड़ापोखर थाना पहुच कर प्रदर्शन किया। मांग किया कि अविलम्ब लौह सामग्री का निकासी पर रोक लगाया जाये। ताकि भविष्य में खदान शुरू होने की संभावना हो। महामंत्री अवधेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को उप महाप्रबंधक मनीष कुमार ठेका मजदूरों को जबरन खदान भेज दिया है। ताकि सामग्री को निकाली जा सके। इसके लिए जितेंद्र पासवान नामक मजदूर को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर काम कराया जा रहा है।

दर्जनों मजदूरों को जबरन खदान भेज दिया गया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी कीमत पर बन्द खदान से सामग्री को नही निकाला जा सकता है। वही शाखा सचिव गुड़ु यादव ने बताया कि झरिया सीओ से सुत्री मांग पर वार्ता की गई है जिसे स्वीकार करते हुए कहा गया है कि खदान से सामग्री बिना यूनियन की सहमति के नही निकाली जायेगी। प्रदर्शन में गुड़ु यादव, संजय थापा, अवधेश यादव,पूर्व मंत्री आबो देवी थे। दूसरी ओर सेल जीतपुर के उप महाप्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि कोयलियरी के सभी यूनियन पदाधिकारी ने सामग्री निकासी की अनुमति दे दी है। कुछ लोग सरकारी काम में बाधा पहुचा रहे हैं। उन्होंने कहा है प्रशासन एवम सेल के मुख्य महाप्रबंधक के आदेश पर बन्द खदान से लोहा सामग्री को निकाला जा रहा है। दोनों तरफ से एक दुसरे के खिलाफ थानां में शिकायत दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।