Chirkunda Municipality to Develop with 12 Crores 45 Projects Planned 12 करोड़ रुपए से चिरकुंडा नगर परिषद् क्षेत्र का होगा विकास, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChirkunda Municipality to Develop with 12 Crores 45 Projects Planned

12 करोड़ रुपए से चिरकुंडा नगर परिषद् क्षेत्र का होगा विकास

धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद में 12 करोड़ रुपए से 45 विकास योजनाओं का कार्य शुरू होगा। टेंडर प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू होगी, और अंतिम तिथि 26 मार्च है। विकास में पीसीसी सड़क, कल्वर्ट, सामुदायिक शौचालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 16 March 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
12 करोड़ रुपए से चिरकुंडा नगर परिषद् क्षेत्र का होगा विकास

धनबाद, विशेष संवाददाता। चिरकुंडा नगर परिषद का 12 करोड़ रुपए से विकास होगा। इसका कवायद शुरू हो गई है। 12 करोड़ रुपए से विकास की 45 योजनाएं पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। लंबे समय से चिरकुंडा नगर परिषद की विकास योजनाएं लंबित थीं। विकास योजनाओं के लिए चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर पेपर लेने के लिए 24 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि को दिन के दस बजे से लेकर तीन बजे तक टेंडर पेपर की बिक्री होगी। टेंडर पेपर चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यालय से ही लिए जा सकते हैं। 26 मार्च तक टेंडर पेपर जमा होंगे : टेंडर पेपर जमा करने करने की अंतिम तिथि 26 मार्च है। 26 मार्च के दिन के तीन बजे तक टेंडर पेपर जमा किए जा सकते हैं। टेंडर पेपर के साथ-साथ योजनाओं की तय जमानत राशि भी जमा करनी होगी। 26 मार्च के ही दिन के चार बजे टेंडर पेपर खोला जाएगा।

पीसीसी सड़क तथा कल्वर्ट का निर्माण होगा : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में कल्वर्ट तथा पीसीसी सड़कों का निर्माण होगा। पीसीसी सड़क का मजबूतीकरण भी किया जाएगा। सामुदायिक शौचालय तथा रिटेनिंग वॉल भी बनाए जाएंगे। इसके साथ-साथ नाली का भी निर्माण किए जाने की योजना तैयार की गई है। जल जमाव से निबटने के लिए नाली का भी निर्माण किया जाएगा। चिरकुंडा नगर परिषद के कुछ वार्डों में पेवर्स ब्लॉक भी बिछाए जाने की योजना है। कई वार्डों में बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जल जमाव के कारण सड़कों के किनारे भी कीचड़ जम जाते हैं। इसके निजात दिलाने के लिए पेवर्स ब्लॉक बिछाने की योजनाएं भी बनाई गई हैं। सभी योजनाओं को पूरा करने के लिए निश्चित अवधि भी निर्धारित की गई हैं। एकरारनामा करने के बाद अधिकतम 60 दिनों में योजनाएं पूरी कर लेनी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।