Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBhuLi A Block Durga Puja Stunning Dhak-Themed Pandals and Iconic Deities

विशाल ढाक से सजेगा भूली ए ब्लॉक का पूजा पंडाल

भूली ए ब्लॉक पूजा समिति ने इस बार ढाक थीम पर एक भव्य पंडाल तैयार किया है। 70 फीट चौड़ा और 60 फीट ऊंचा यह पंडाल 26 ढाक वाद्यों के साथ सजाया जाएगा। पंडाल के शीर्ष पर भगवान शंकर और प्रवेश द्वार पर भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 09:03 PM
share Share

भूली, प्रतिनिधि अलग-अलग थीम पर भव्य पंडालों के निर्माण के लिए चर्चित ए ब्लॉक पूजा समिति इस बार भी श्रद्घालुओं के लिए आकर्षक थीम लेकर आई है। दुर्गापूजा में ढाक एक प्रमुख वाद्य है। भूली ए ब्लॉक में इस बार ढाक के थीम पर ही पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है। 70 फीट चौड़े और 60 फीट ऊंचे इस पंडाल में कुल 26 ढाक होंगे। पंडाल के शीर्ष पर भगवान शंकर नटराज की मुद्रा में विराजमान होंगे, वहीं पंडाल के प्रवेश द्वार पर भगवान श्री कृष्ण नृत्य करते हुए दिखायी देंगे। निकास द्वार पर मां सरस्वती अपनी वीणा से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। प्रतिमा निर्माण धनबाद के प्रसिद्ध मूर्तिकार दुलाल पाल कर रहे हैं। पंडाल के आसपास आकर्षक लाइटिंग भी होगी।

ए ब्लॉक पूजा कमेटी

अध्यक्ष अजीत कुमार सिन्हा, सचिव गौतम उर्फ मोनू पांडे, कोषाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, उपाध्यक्ष आकाश वाल्मीकि, रिक्की श्रीवास्तव, उप सचिव रोशन कुमार, पंकज सिंह, धर्मवीर सिंह, उप कोषाध्यक्ष रोहन श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, अंकेक्षक सत्येंद्र श्रीवास्तव, मंडप प्रभारी अमर मित्रा, बिल्टू बनर्जी, संयोजक कैलाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी सौरभ पांडे, दिनेश झा, अंबर कलश तिवारी, विजय सिन्हा, विश्वजीत सिन्हा, अखिलेश कुमार, संरक्षक संकट मोचन पांडे, सतीश सिंह, दिलीप झा, संजीव सिंह, सुनील सिंह, सुमन झा, धनजी यादव उर्फ सेठ जी, दीपक सिंह सोलंकी, गंगा वाल्मीकि, अरुण मंडल, पंकज सिंह, अमित पासवान, दिनेश केसरी, गुरचरण सिंह, विकास कुमार, सुजीत सिन्हा, राजकुमार पासवान आदि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें