Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBBMKU Convocation Delayed to January Due to Assembly Elections

कुर्ता, पायजामा के साथ पगड़ी व गले में स्कार्फ पहनेंगे छात्र

धनबाद में बीबीएमकेयू का दीक्षांत समारोह विधानसभा चुनाव के कारण जनवरी में होगा। 2021, 2022 और 2023 बैच के छात्रों को दो दिन में डिग्री मिलेगी। छात्रों को ड्रेस कोड के अनुसार ऑफ व्हाइट कपड़े पहनने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 09:06 PM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव का साइड इफेक्ट बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) के दूसरे दीक्षांत समारोह पर दिख रहा है। दिसंबर में प्रस्तावित दीक्षांत समारोह अब जनवरी में संभावित है। विवि की ओर से विधानसभा चुनाव को देखते हुए दीक्षांत समारोह की तिथि की घोषणा की जाएगी।

गुरुवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में ड्रेस कोड पर मुहर लग गई। छात्रों के लिए ऑफ व्हाइट रंग का कुर्ता-पायजामा व छात्राओं के लिए ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी व उसी रंग का ब्लाउज है। विश्वविद्यालय की ओर से पगड़ी व स्कार्फ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 300 रुपए ऑनलाइन चुकाने होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से 25 सितंबर से 24 अक्तूबर तक पोर्टल खोला जाएगा। यह पूरी तरह से ऐच्छिक है। छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि इच्छुक छात्र रजिस्ट्रेशन कराएं।

दो दिन होगा दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021, 2022 व 2023 बैच के छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। छात्रों की कुल संख्या 86 हजार से अधिक है। डिग्री पानेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण दीक्षांत समारोह का आयोजन दो दिन होगा। बैठक में कुलपति के अलावे प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार पोद्दार, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, रजिस्ट्रार डॉ कौशल कमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, प्राचार्य डॉ उमा मागेश्वरी, डॉ प्रवीण सिंह मौजूद थे।

... डिग्री का इंतजार बढ़ा

वहीं दूसरी ओर जनवरी में दीक्षांत समारोह प्रस्तावित होने के कारण बीबीएमकेयू के पासआउट छात्र-छात्राओं को ओरिजनल डिग्री के लिए इंतजार करना होगा। दीक्षांत समारोह नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को ओरिजनल डिग्री नहीं मिल पा रही है। नौकरी कर रहे दर्जनों छात्र-छात्राओं से ओरिजनल डिग्री की मांग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें