जनता दरबार के माध्यम से डीसी ने किया ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान
देवघर में उपायुक्त विशाल सागर ने जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने भू-अर्जन, मुआवजे, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन और अन्य मुद्दों पर शिकायतें दर्ज कीं। उपायुक्त ने सभी शिकायतों का समाधान जल्द करने...

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने जिलेवासियों की समस्याओं का समाधान किया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजे के भुगतान से संबंधित, अनुकंपा, मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना, जाति और दिव्यांग प्रमाण पत्र, केसीसी ऋण माफी, भू-राजस्व, पेंशन, अतिक्रमण, रसीद व लगान से संबंधित मामले को उपायुक्त के सामने रखा। उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी व आश्वस्त किया गया। सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा।
जनता दरबार के दौरान कुल 33 लोगों के आवेदन शिकायत के रूप में आए, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो। ऑन द स्पॉट सम्मान राशि व स्कूल से बच्चें को जोड़ने का दिया निर्देश जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने सोनारायठाढ़ी प्रखंड से आए हुए आवेदक बच्चे को स्कूल में नामांकन कराने के साथ आधार कार्ड बनाने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। वहीं गिधनी पंचायत अंतर्गत जमीन विवाद से जुड़े मामले में सिक्योरिटी प्रोसेडिंग चलाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी देवघर को दिया। साथ ही ऑनलाईन लगान रसीद से जुड़े मामले को लेकर सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों की जांच कराते हुए तय समय अनुसार मामलों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को ऑन द स्पॉट योजना से जोड़ा गया। इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, कार्यपालक दंडाधिकारी ओम प्रियदर्शी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।