Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar Baranwal Mahila Samiti Celebrates Sawan Mahotsav with Enthusiasm

बरनवाल महिला समिति का सावन महोत्सव मना

देवघर में अंजुला मेंशन के सभागार में बरनवाल महिला समिति ने सावन महोत्सव का आयोजन किया। मुख्य अतिथियों ने दीप जलाकर और महाराजा अहिवरन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 16 Aug 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

देवघर। अंजुला मेंशन के सभागार में बरनवाल महिला समिति देवघर द्वारा धूमधाम से सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बरनवाल महिला समिति की अध्यक्ष सरिता बरनवाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत बरनवाल महिला समिति की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बैंकर, डॉ. नेहा प्रिया, समाजसेवी रीता चौरसिया, अभिरुचि बरनवाल, जिला महिला समिति के उपाध्यक्ष नीतू बरनवाल, कोषाध्यक्ष संगीता बरनवाल, सचिव सह समाजसेवी मंजू बरनवाल, उपसचिव पूजा बरनवाल द्वारा सामूहिक रूप से दीप जला कर एवं महाराजा अहिवरन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। मौके पर मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सावन महोत्वस के दौरान सभी महिलाएं हरे रंग के लिबास में नजर आई। इस दौरान बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया रंगारंग कार्यक्रम ने मौजूद सभी का मन मोह लिया। मौके पर संगठन सचिव मंजू बरनवाल ने कहा कि श्रावण महीना हरियाली,आस्था एवं हर्षोल्लास का महीना है। इसलिए सावन माह का स्वागत लोग हर्ष और उल्लास के साथ कर रहे हैं। वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतरा ,नायर,सोनी, राशि, सिल्की स्नेही एवं अन्य बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता बरनवाल ,नीलम बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल ,नीलम रानी , रीता बरनवाल ,मधु बरनवाल , सूरत प्यारी बरनवाल, इंदु बरनवाल , बॉबी बरनवाल ,आशा बरनवाल, प्रीति बरनवाल, सरिता बरनवाल ,पूनम बरनवाल, प्रीति बरनवाल ,नेहा ,ज्योति ,सुनीता , मधु, प्रियंका , सोनी , रीना का सराहनीय सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें