जसीडीह : भाजपा नगर मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा
जसीडीह,प्रतिनिधि।पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय जनता पार्टी जसीडीह नगर मंडल की ओर से सोमवार को एक भव्य ति

जसीडीह,प्रतिनिधि। पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए सफल ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय जनता पार्टी जसीडीह नगर मंडल की ओर से सोमवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा जसीडीह के दीनदयाल उपाध्याय चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए त्रिमूर्ति चौक पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों खासतौर पर तुर्किए, अमेरिका और चीन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। जनता से अपील की गई कि इन देशों के उत्पादों का बहिष्कार करें।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान तुर्किए ने पाकिस्तान को ड्रोन, गोला-बारूद और तकनीकी सहायता दी। लेकिन भारत ने अपनी सैन्य क्षमता से इन सभी देशों को सामरिक रूप से पराजित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस विजय से विश्व पटल पर भारत की शक्ति और आत्मनिर्भरता का संदेश गया है। मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में संजय राय, बीरबल पांडेय, मिथलेश यादव, मुन्ना बर्णवाल, पप्पू दुबे राजन सिंह, बासुदेव राय, नीरज मिश्रा, प्रमोद कुमार राय, अमरजीत दुबे, विकास रावत, मुन्ना बरनवाल, मुकेश बरनवाल, छोटू रावत, कुसुम सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय दुकानदारों ने इस यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।