बदायूं में आशा कार्यकत्री की रेप के बाद हत्या, खेत में मिला अर्धनग्न शव, इलाके में सनसनी
यूपी के बदायूं में आशा कार्यकत्री की रेप के बाद हत्या कर दी गई। अर्धनग्न शव खेत में फेंका मिला। शव के पास से महिला का मोबाइल, पर्स और टीकाकरण रजिस्टर गायब मिले। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

बदायूं के अलापुर के एक गांव में रेप के बाद आशा कार्यकत्री की हत्या कर दी गई। गांव के बाहर स्थित मक्के के खेत में आशा कार्यकत्री का अर्धनग्न शव बरामद हुआ। आशा कार्यकत्री टीकाकरण के लिए कुंदन नगला गांव गई थी लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा तलाश शुरू करने पर खेत में शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास से महिला का मोबाइल, पर्स और टीकाकरण रजिस्टर गायब मिले।
शाजहांपुर जिले के एक गांव की मूल निवासी 41 वर्षीय आशा कार्यकत्री की दूसरी शादी अलापुर के एक गांव निवासी शिक्षामित्र के साथ 20 साल पहले हुई थी। दूसरी शादी से उसे दो लड़के व एक लड़की है। आशा कार्यकत्री पड़ोस के गांव कुंदननगला में टीकाकरण करने गई थी। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को वो परिचित एएनएम की स्कूटी से गांव तक पहुंची। इसके बाद एएनएम अपने गांव चली गई जबकि आशा कार्यकत्री गांव जाने के लिये कच्चे रास्ते से घर की ओर रवाना हुई। उसे गांव के कुछ लोगों ने कच्चे रास्ते से जाते देखा।
देर शाम तक जब कार्यकत्री घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। परिजन तलाश करते हुये गांव के समीप मक्के के एक खेत की ओर पहुंचे तो वहां कुछ पौधे टूटे हुए दिखाई पड़े। इसके बाद परिजन मक्के के खेत के अंदर पहुंचे तो कार्यकत्री का अर्धनग्न शव मिला। मना जा रहा है कि घर लौटते समय अज्ञात व्यक्ति उसे मक्के के खेत में खींचकर ले गए और रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
शव मिलने की सूचना पर एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह, सीओ दातागंज केके तिवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों को लगाया गया है। परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।