BBMKU to Establish Binod Babu Center of Excellence and Chair बिनोद बाबू के नाम पर बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : वीसी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBBMKU to Establish Binod Babu Center of Excellence and Chair

बिनोद बाबू के नाम पर बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : वीसी

धनबाद में बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने बताया कि स्व. बिनोद बाबू के नाम पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और बिनोद बिहारी महतो चेयर की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 20 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
बिनोद बाबू के नाम पर बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : वीसी

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि स्व. बिनोद बाबू के नाम पर बीबीएमकेयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। इस प्रस्ताव पर हम आगे बढ़ चुके हैं। वहीं विश्वविद्यालय में बिनोद बिहारी महतो चेयर की भी स्थापना होगी। बिनोद बिहारी महतो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए प्रस्ताव डॉ अमूल सुमन बेक व एससी-एसटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए प्रस्ताव डॉ मुकुंद रविदास तैयार कर सौंप चुके हैं। उम्मीद है कि राज्य सरकार व अन्य एजेंसियों से इसके लिए फंड मिलेगा। बीबीएमकेयू मेन कैंपस में मंगलवार को प्रस्तावित बिनोद बाबू के प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारी के संबंध में कुलपति ने विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिस महान व्यक्ति बिनोद बाबू के नाम से विश्वविद्यालय स्थापित हुआ है। उनसे संबंधित शोधपत्र की कमी है। इस कारण हमलोगों सेंटर ऑफ एक्सीलेंस व बिनोद बाबू के नाम पर चेयर स्थापना करने का निर्णय लिया। झारखंड सरकार से अभी 50 लाख का प्रोजेक्ट मिला है। पीके राय कॉलेज, एसएसएलएनटी समेत अन्य कॉलेजों से प्राप्त 12 अन्य प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा गया है। जीआई टैगिंग व पेटेंट हमलोगों की प्राथमिकता में है। कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने सही समस्या मेरे सामने रखी है। उनकी समस्याओं के समाधान किया गया है। मौके पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, बीबीएमकेयूटा अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार, पीआईओ डॉ उमेश कुमार, पीआरओ डॉ मुकुंद रविदास, सहायक रजिस्ट्रार डॉ रिजवान अहमद, डॉ केएम सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।