Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़congress leaders create ruckus president become angry gave advice to workers

टिकट दावेदारों ने खूब किया हल्ला, कांग्रेस अध्यक्ष को आया गुस्सा; कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

धनबाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के कार्यक्रम टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने नारेबाजी की। शोर-शराबा और नारेबाजी से नाराज प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि कांग्रेसी उत्साह बनाए रखें।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, धनबादFri, 13 Sep 2024 08:30 AM
share Share

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के कार्यक्रम टिकट के दावेदारों के समर्थकों ने नारेबाजी की। शोर-शराबा और नारेबाजी से नाराज प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि कांग्रेसी उत्साह बनाए रखें, यह चुनाव में काम आएगा, लेकिन धैर्य और अनुशासन सबसे जरूरी है। राजनीति में शार्टकट से सफलता नहीं मिलती।

कमलेश गुरुवार को धनबाद में संवाद आपके साथ सह अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। लुबी सर्कुलर रोड के विवाह भवन उत्सव में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष सिंह और संचालन राशिद रजा अंसारी ने किया। कार्यक्रम में व्यक्ति विशेष के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए जाने से नाराज प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह ठीक नहीं है। जिंदाबाद का नारा ही लगाना है तो कांग्रेस जिंदाबाद, खड़गे जिंदाबाद, सोनिया जिंदाबाद तथा राहुल जिंदाबाद के नारे लगाएं।

नारेबाजी से नहीं काम से पहचान मिलती है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेता अपने को कितना भी बड़ा समझे लेकिन सच यही है कि पहचान काम से ही होती है। अपने पक्ष में नारेबाजी करवा लेने से किसी की पहचान नहीं बन सकती। जमीन पर काम करनेवालों की पार्टी स्तर पर खुद ब खुद पहचान बन जाती है। अपने-अपने क्षेत्र में काम करेंगे तो फल मिलेगा ही।

कांग्रेस का इतिहास बलिदान का है

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश के लिए बलिदान देने का है। इंदिरा गांधी ने सीने पर गोली खाई। राजीव गांधी को आतंकवादियों ने मार डाला। सोनिया गांधी ने एक क्षण में प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया। गांधी परिवार ने कांग्रेस को अपने खून-पसीने से सींचा है।

पुराने कांग्रेसी पड़ गए अलग-थलग

कार्यक्रम में आपाधापी तथा ठेला-ठेली के कारण पुराने तथा बुजुर्ग नेता अलग-थलग पड़ गए। ऐसे नेता एक स्थान पर कुर्सी पकड़ कर बैठे रहे। कुर्सी छोड़ते ही उस पर कोई दूसरा कब्जा जमा ले रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें