अह्लाद की जगह ईरान से आया शिवेंद्र का शव, परिजनों ने जताई नाराज़गी
मनोहरपुर में एक महीने बाद शव लौटने पर परिजनों को पता चला कि यह उनके प्रिय अह्लाद का नहीं, बल्कि हादसे में मरे शिवेंद्र प्रताप का है। शव की पहचान होने के बाद परिजनों ने भारतीय दूतावास पर अनदेखी का आरोप...
मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा निवासी अह्लाद नंदन का शव एक माह बाद अपने पैतृक गांव पहुंचा,और ज़ब परिजनों ने यहां ताबूत खोला तो देखा की शव अह्लाद का नहीं,बल्कि हादसे में मारे गए दूसरे युवक शिवेंद्र प्रताप सिँह का शव। इसके बाद परिजनों के होश ही उड़ गए,परिजनों ने सम्भावना के आधार पर परिजनों ने पुरे शव का जांच किया,तो परिजनों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा की ये शव अह्लाद महतो का नहीं है।इसके बाद मृतक के परिजनों ने हादसे में मृत हुए दूसरे युवक शिवेंद्र प्रताप की फोटो से शव की पहचान किया तो देखा की मनोहरपुर आया हुआ शव दूसरे युवक शिवेंद्र प्रताप सिँह का है। इसके बाद मृतक अह्लाद के भाई रघु नंदन ने दूसरे मृतक युवक शिवेंद्र प्रताप के पिता से बात कर शव पहचान करने को कहा,तो शिवेंद्र के पिता संदीप कुमार सिँह ने यहां पहुंचे शव की पहचान अपने पुत्र शिवेंद्र के रूप में की है। वहीं शव अह्लाद का नहीं होने की वजह से न सिर्फ परिजन आहात है,बल्कि ईरान में बैठे भारतीय दुतावास पर मामले की अनदेखी का आरोप भी लगाया है।
अधिकारियो ने लिया संज्ञान,शव को अग्रेतर कार्रवाई के लिए शीतगृह में रखा जायेगा:-
दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयदीप लकड़ा, अंचलधिकारी प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल सहित यहां पहुँच कर घटना की जानकारी लिया। इसके बाद अधिकारियो ने अह्लाद के भाई रघु नंदन से पुरे मामले की जानकारी लेते हुए इसकी सूचना जिला अधिकारियो को दिया। इसके बाद जिला अधिकारियो के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन ने शव को अग्रेतर कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर स्थित शीत ग्रह में रखने हेतु प्रक्रिया किया गया।
शव मेरे भाई का नहीं,इतनी बड़ी गलती कैसे:-रघु
इस बावत शव लाने गए अह्लाद नंदन के भाई रघु नंदन ने कहा की पिछले एक माह से वे अपने भाई अह्लाद के शव को भारत लाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए उसने दुतावास द्वारा बताये सारी प्रक्रिया किया पूर्ण किया। जिसके बाद सोमवार को उसने दुतावास के निर्देश पर कोलकाता एयर पोर्ट में उसने शव रिसीव किया। रघु ने बताया की एयर पोर्ट पर उसे शव देखने की अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद सोमवार की दोपहर 3.15 बजे रघु ने कोलकाता से एम्बुलेंस से शव लेकर अपने घर पहुंचा। यहाँ उसने शव देखा तो पाया की ये शव इसके भाई का नहीं है। उसने बताया की अह्लाद के दाएँ पैर में ऑपरेशन का निशान था,जो की शव में नहीं है। इसके बाद रघु ने घटना में मृतक दूसर युवक शिवेंद्र प्रताप के पिता संदीप प्रताप सिँह से दूरभाष में बात कर शव का फोटो उसे भेजा। जिसके बाद शिवेंद्र के पिता ने शव की पहचान किया। वहीं इस पुरे घटना क्रम में परेशान हुए रघु ने घटना को लेकर कहा की वे और उनका परिवार आहत है,और परेशान है। उन्होंने कहा की इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है,उन्होंने मामले में भारतीय दुतावास पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है।
परिजनों से जानकारी मिलने के बाद शव को प्रशासन द्वारा कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए सीकेपी स्थित शीत शवगृह में रखने के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद घटना में मृत हुए शिवेंद्र के.परिजन ज़ब यहां पहुँचनेगे तो उन्हें शव पहचान करा कर शव उन्हें सौंप दिया जायेगा। प्रदीप कुमार (अंचलाधिकारी,मनोहरपुर)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।