New Committee Formed for Marwari Youth Mandal in Chakradharpur मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बने मयंक केडिया, सचिव आकाश काबरा, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsNew Committee Formed for Marwari Youth Mandal in Chakradharpur

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बने मयंक केडिया, सचिव आकाश काबरा

चक्रधरपुर में मारवाड़ी युवा मंडल की बैठक हुई, जिसमें नई टीम का गठन किया गया। अध्यक्ष मयंक केडिया और सचिव आकाश काबरा बनाए गए। अन्य पदाधिकारियों में सह सचिव जतिन साह, उपाध्यक्ष सुमित भगेरिया, कोषाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 17 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष बने मयंक केडिया, सचिव आकाश काबरा

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर थाना रोड स्थित काबरा कुंज में शुक्रवार की रात्रि मारवाड़ी युवा मंडल की बैठक हुआ। बैठक की अध्यक्षता राजू केजरीवाल, पर्यवेक्षक के रूप में राजेश काबरा एवं प्रमोद भगेरिया के मार्गदर्शन में मारवाड़ी युवा मंच का नई टीम का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मयंक केडिया तथा सचिव आकाश काबरा को बनाया गया। जबकि सह सचिव जतिन साह, उपाध्यक्ष सुमित भगेरिया, उपाध्यक्ष निशांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपुल अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, जनसंपर्क मंत्री पीयूष अग्रवाल, जनसंपर्क मंत्री आकाश केजरीवाल, रक्तदान प्रभारी ऋषभ मोहता, सह रक्तदान संयोजग ऋषभ झुनझुनवाला, पर्यावरण संरक्षक तुषार केजरीवाल, सह पर्यावरण संरक्षक यश मोहता, अमृतधारा संयोजक मोहित भगेरिया, पीयूष पाड़िया, स्वास्थ्य शिविर निश्चय केजरीवाल व राहुल भूत, समाज विकास संयोजक नितेश भगेरिया को बनाया गया।

यह कमेटी वर्ष 2025-26 के लिए गठन किया गया हैं। नई कमेटी के गठन होने पर पर्यवेक्षक राजेश काबरा एवं प्रमोद भगेरिया द्वारा अध्यक्ष, सचिव के साथ-साथ नवचयनित पदाधिकारियों को फुलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही राजेश काबरा ने कमेटी को बेहतर ढंग से काम करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।