आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास
आनंदपुर में सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने चार पीसीसी सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ये सड़कें डीएमएफटी फंड से बनाई जाएंगी। सांसद ने कहा कि आनंदपुर विकास में पीछे है, लेकिन इन...

आनंदपुर।सांसद जोबा माझी और स्थानीय विधायक जगत माझी ने शनिवार को आनंदपुर प्रखंड में चार पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सभी सड़कें डीएमएफटी फंड से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा निर्माण कराया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा आज का दिन आनंदपुर प्रखंड के लिए खास है। अन्य प्रखंडों की अपेक्षा आनंदपुर विकास के मामले में थोड़ा पीछे हैं। लेकिन चार सड़कों के निर्माण के बाद यहां के विकास को रफ्तार मिलेगी। सांसद ने बताया सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र समेत मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने की दिशा में कार्य किये जा रहे है।
उन्होंने बताया सड़क निर्माण के अलावा अन्य विकास के कार्यों को भी धरातल पर उतारा जा रहा है। वहीं विधायक जगत माझी ने कहा ग्रामीण सड़कों के निर्माण को लेकर वह गंभीर है। चारों योजना ग्रामीणों की काफी पुरानी मांग थी। सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए ग्रामीणों को निर्माण कार्य की निगरानी करने की अपील की। जिन सड़कों का शिलान्यास किया उनमें पंचायत रोबकेरा के कोंएजाली में लोहासिकरा सीमा से गियाराबेड़ा सीमा तक पीसीसी सड़क, आनंदपुर पंचायत के ग्राम कुढ़ना में पीडब्ल्यूडी पथ से लोपो तोपनो के घर तक पीसीसी सड़क, पंचायत झारबेडा के ग्राम सिदुवा में अगापित तोपनो के घर से आरईओ पथ तक पीसीसी सड़क एवं बिंजु पंचायत के ग्राम चारबंदिया में अभिराम लकड़ा के घर होते हुए बुढ़ीविल सीमा तक पीसीसी सड़क योजना शामिल हैं। इससे पूर्व शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सांसद और विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, सचिव राजू सिंह, अजय कच्छप, संजीव गंताईत, पिंटू जैन, पप्पू सिंहदेव, मुनिलाल सुरीन, आशीष गंताइत, चारबंदिया में मुण्डा जयवंत एक्का, वार्ड सदस्य यशोदा नायक, निर्दोष टोप्पो, बिलास तिर्की, अलबीस बारला, निर्मला लकड़ा, सुसारी एक्का, सिरोफिना केरकेट्टा समेत काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।