Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाSECL Issues Notice to Evict Illegal Occupants from A-Type Housing in Megahatuburu
मेघाहातुबुरु : सेल के 150 आवासों से हटेगा अवैध कब्जा, नोटिस जारी
सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने ए-टाइप आवासों से अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस जारी किया है। गैर सेलकर्मियों और बाहरी लोगों को 15 दिन में खाली करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश से सैकड़ों परिवारों...
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 4 Oct 2024 01:38 AM
Share
गुवा, संवाददाता। सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के प्रशासनिक व कार्मिक विभाग ने टाउनशिप स्थित ए-टाइप के लगभग 150 आवासों से अवैध कब्जा हटाने को लेकर नोटिस जारी किया है। वर्षों से रह रहे गैर सेलकर्मियों व बाहरी लोगों को 15 दिन के अंदर सेल के आवासों पर से अपना अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया है। प्रबंधन के इस नोटिस से सैकड़ों परिवारों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि सेल की मेघाहातुबुरु एवं किरीबुरु प्रबंधन के सैकड़ों आवासों पर वर्षों से गैर सेलकर्मियों का कब्जा है। कई बार प्रबंधन ने अवैध कब्जा हटाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।