Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाElection 2024 Mobile Awareness Vans Launched in Chaiwasa for Voter Education

मतदान के प्रति जागरूकता को वैन रवाना

चाईबासा में विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी के तहत मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए छह मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन का शुभारंभ किया गया। ये वाहन सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को मतदान और वीवीपैट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 18 Sep 2024 08:36 PM
share Share

चाईबासा। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाताओं को विभिन्न माध्यमों से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को छह मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन को पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता वाहन के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी सहित जागरूकता वाहन में लगे एलईडी के माध्यम से मतदान एवं वीवीपैट से अपने मतदान की पुष्टि के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके लिए चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के लिए 2 वाहन एवं अन्य विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक वाहन का रोस्टर तैयार किया गया है। इसके अनुरूप जागरूकता कार्यक्रम संचालित की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी हासिल करें और अपनी आशंकाओं को दूर करें। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर से भी प्रमुख स्थानों पर जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों तक मतदान प्रक्रिया की जानकारी पहुंचाने को कहा। मौके पर अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें