Jharkhand Minister Proposes Reconstruction of 81 km Rural Roads in Gomia गोमिया विस क्षेत्र में बदलेगी सड़कों की सूरत, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand Minister Proposes Reconstruction of 81 km Rural Roads in Gomia

गोमिया विस क्षेत्र में बदलेगी सड़कों की सूरत

गोमिया, प्रतिनिधि।झारखंड सरकार के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 81 किलोमीटर जर्जर ग्रामीण सड़कों को नया रूप द

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 16 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
गोमिया विस क्षेत्र में बदलेगी सड़कों की सूरत

गोमिया, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 81 किलोमीटर जर्जर ग्रामीण सड़कों को नया रूप देने की पहल की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गोमिया, पेटरवार व कसमार प्रखंडों की महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य को पथ निर्माण विभाग को सौंपने का अनुरोध किया है। मंत्री ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित इन सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आम जनता को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार जैसी आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। कहा कि पथ निर्माण विभाग के जरिए इन सड़कों का निर्माण तकनीकी रूप से बेहतर और समयबद्ध तरीके से संभव हो सकेगा।

प्रस्तावित सड़कों में प्रमुख रूप से गोमिया विष्णुगढ़ नरकी पथ के गझंड़ी से रहावन झुमरा तक भाया करीखुर्द-करमो-जरकुंडा-चेलियाटांड़-चतरोचट्टी- तिसकोपी-अलौदी-धुर्गीधाम-झुमरा पथ (28 किमी), ललपनिया मोड़ से जागेश्वर विहार-तिरला-बारीडारी-हरदगड़ा-कंडेर पथ (17 किमी), बिनोद बिहारी महतो चौक (खुदीबेड़ा) से बहादुरपुर-कसमार-पिरगुल-बंगाल बॉर्डर पथ तक (21 किमी), हिसीम-केदला-त्रियोनाला-खखरा-चक्रवाली (एचएन-23) पथ तथा बगियारी से दांतु भाया ओरमो पथ तक (15 किमी) शामिल है। मंत्री ने कहा कि ये क्षेत्र पहले उग्रवाद से प्रभावित रहे हैं, इसलिए अच्छी सड़कों का निर्माण यहां विकास, शांति और रोजगार के नए रास्ते खोलेगा। मुख्यमंत्री से इन परियोजनाओं को प्राथमिकता में शामिल कर शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।