Demand for Arrest of Attackers in Kasmara Community Protests After Weeks Without Action आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDemand for Arrest of Attackers in Kasmara Community Protests After Weeks Without Action

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर थाना पहुंचे ग्रामीणआरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर थाना पहुंचे ग्रामीणआरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर थाना पहुंचे ग्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 16 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग लेकर थाना पहुंचे ग्रामीण

कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर निवासी प्रकाश घांसी के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों के घांसी समाज के ग्रामीण कसमार थाना पहुंचे। इस दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने कहा कि घटना के दो सप्ताह बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है, जबकि पीड़ित घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में भर्ती है। इस बीच थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना का मामला दर्ज हो गया है, लेकिन मारपीट के सभी आरोपी जिले या राज्य से बाहर भाग गए हैं।

सभी का लोकेशन लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। मालूम हो कि पीड़ित प्रकाश घांसी (पिता गोविंद घांसी) के भाई रवि घांसी ने कसमार थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी में बताया है कि 30 अप्रैल की रात को मोहल्ले में हो रहे एक शादी समारोह में उनके पिता गोविंद घांसी एवं संतोष घांसी के बीच बहसबाजी हो गयी। इस दौरान संतोष घांसी के पुत्र प्रकाश घांसी ने उसके पिता को लात घूंसे से मारपीट कर दी। यह देख जब वे बीच बचाव करने पहुंचे, तभी चिंटू घांसी (पिता राजेंद्र घांसी), अक्षय घांसी (पिता नारायण घांसी), प्रकाश घांसी (पिता संतोष घांसी) एवं अशोक घांसी (पिता नेपाल घांसी) ने हरवे हथियार से जनलेवा हमला कर दिया, जिसमें उसका भाई प्रकाश घांसी बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके सिर और गंभीर चोट लगी है। उसे सामुदायिक अस्पताल, कसमार ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया। अभी तक वह अस्पताल में इलाजरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।