Wild Elephant Rampages Through Chandil Market Damages Property चांडिल बाजार पहुंचा हाथी, दुकान तोड़ खाया अनाज, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsWild Elephant Rampages Through Chandil Market Damages Property

चांडिल बाजार पहुंचा हाथी, दुकान तोड़ खाया अनाज

रविवार की तड़के, एक जंगली हाथी ने चांडिल बाजार में रमेश चौधरी की दुकान का दरवाजा तोड़कर दो बोरा चावल खा लिया। हाथी ने मुख्य बाजार में चहलकदमी की और गांगुडीह में एक घर को भी निशाना बनाया। वन विभाग ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरMon, 12 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
चांडिल बाजार पहुंचा हाथी, दुकान तोड़ खाया अनाज

चांडिल, संवाददाता। रविवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे एक जंगली हाथी ने चांडिल बाजार स्थित रमेश चौधरी के दुकान के दरवाजा को तोड़कर दुकान में रखे दो बोरा चावल को निकाला तथा उसे बड़े चाव से खाया। जंगली हाथी ने चांडिल मुख्य बाजार में चहलकदमी किया तथा मुस्लिम बस्ती तथा सिकली होते हुए दलमा में प्रवेश कर गया। जंगली हाथी ने गांगुडीह में एक घर को भी निशाना बनाया। वन विभाग ने बताया कि शनिवार की शाम जंगली हाथी हाथीनादा गांव में था। रात्रि में गांगुडीह में एक घर को तोड़ा तथा हिरमिली होते हुए कदमडीह पहुंचा था। बता दें कि एक साल के भीतर चांडिल बाजार में तीसरी बार जंगली हाथी की धमक हुई है।

हाथी ने तोड़े कार व बाइक : जंगली हाथी ने चांडिल स्थित दालग्राम में रविवार के तड़के सुबह सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल के नई कार व गांव के ही रवींद्र सरदार के बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। जंगली हाथी के इस उत्पात को देखकर गांव के लोग अपने घरों में भी दुबके रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।